ख़बर रफ़्तार, नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव में आए रिजल्ट के बाद से उत्तर प्रदेश में सियासत उफान पर है। भाजपा की अंदरुनी लड़ाई अब खुल कर सामने आ रही है।
आम आदमी पार्टी के नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि अरविंद केजरीवाल जी पहले ही कह चुके हैं कि लोकसभा चुनाव के 2 महीने बाद ही योगी आदित्यनाथ को सीएम पद से हटा दिया जाएगा।
संजय सिंह ने आगे कहा कि उत्तर प्रदेश में जो कुछ भी हो रहा है, वह नरेंद्र मोदी और अमित शाह के इशारे पर चल रहा है और जल्द ही योगी आदित्यनाथ जी को उनके पद से हटा दिया जाएगा।