ख़बर रफ़्तार, कोलकाता: मेडिकल कॉलेज में महिला ट्रेनी डॉक्टर से दुष्कर्म और हत्या के मामले पर लगातार विवाद गहराता जा रहा है। मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर और छात्र सड़क पर उतरकर लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। वहीं, इस मामले में हर दिन नए चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं। अब मृतका की महिला ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि पुलिस ने परिवार पर दबाव बनाए रखा था और नौ अगस्त, जिस दिन उनकी बेटी का शव मिला था, उस दिन उन्हें परेशान किया गया।
मुख्य अपराधी कोई और: मृतका की मां
एक न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में महिला ने कहा कि उन्होंने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को बताया था कि दुष्कर्म और हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया नागरिक स्वयंसेवक संजय रॉय मुख्य आरोपी नहीं है। इस अपराध में कोई और भी शामिल है।
बहुत परेशानियां झेलनी पड़ीं
महिला ने आगे कहा, ‘जबतक बेटी का शव नहीं मिला, तब तक हमें बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ा। उन्होंने हम पर दबाव बनाए रखा। पुलिस ने मेरी बेटी की कार को भी नुकसान पहुंचाने की कोशिश की। मैंने कहा कि मेरी बेटी का निधन हो गया है, कृपया उसकी कार को नुकसान न पहुंचाएं।
मुख्यमंत्री से कही थी ये बात
अपनी बेटी के लिए न्याय मांग रही मां ने कहा, ‘मुख्यमंत्री ने मुझे बताया कि मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। मैंने उनसे कहा कि मैं उस व्यक्ति को मुख्य आरोपी नहीं मानती हूं। अगर इसमें अंदर से कोई शामिल नहीं था तो उसे (रॉय को) कैसे पता चल सकता था कि मेरी बेटी अकेली है।’उन्होंने आगे कहा, ‘इस मामले में अंदर से कोई निश्चित रूप से शामिल था। इस पर मुख्यमंत्री ने अपने साथ आए पुलिस अधिकारी की ओर देखा और कहा कि यह मेरा भी सवाल है।’ बता दें, मुख्यमंत्री ने सोमवार को परिवार से मुलाकात की थी।
+ There are no comments
Add yours