ख़बर रफ़्तार, श्रीनगर: देवप्रयाग तहसील क्षेत्र में गुरुवार देर सायं गुलदार ने क्रिकेट खेलकर लौट रहे एक 17 वर्षीय किशोर अनुराग चौहान पर हमला कर दिया. गुलदार के हमले में अनुराग की जान चली गई. किशोर का क्षत-विक्षत शव घटनास्थल से काफी दूरी पर देर रात स्थानीय लोगों तथा वन विभाग ने बरामद किया.
इस घटना के बाद से पूरे इलाके में शोक की लहर है. साथ ही पूरे इलाके में खौफ भी पसर गया है. लोगों ने इलाके में पिंजरा लगाने की भी मांग प्रशासन से उठाई है. देवप्रयाग के निवर्तमान सभासद रूपेश गुसाईं ने बताया कि देवप्रयाग तहसील में स्टाम्प विक्रेता बलवंत सिंह चौहान का पुत्र देवप्रयाग डिग्री कॉलेज में क्रिकेट खेलने गया था.
इसके बाद गुलदार द्वारा उठा ले गए किशोर की खोजबीन शुरू हुई. कई घंटों तक अनुराग को ढूंढा गया. लेकिन किशोर का कुछ पता न चल सका. देर रात करीब साढ़े दस बजे वन विभाग तथा पुलिस की टीम को अनुराग चौहान का क्षत-विक्षत शव बरामद हुआ. किशोर की मां शिक्षा विभाग में कार्यरत हैं. देवप्रयाग क्षेत्र में अचानक हुई इस घटना से लोग सन्न रह गए हैं और दहशत में हैं. क्षेत्रवासियों ने मांग की है कि जल्द गुलदार को नरभक्षी घोषित कर मार गिराया जाए.
+ There are no comments
Add yours