राहुल और सोनिया गांधी पर अभद्र टिप्पणी करना पड़ा भारी, रुद्रपुर में दो भाजपा कार्यकर्ता पर मुकदमा दर्ज

खबरे शेयर करे -

ख़बर रफ़्तार, रुद्रपुर: हिंदुओं पर संसद में नेता विपक्ष राहुल गांधी द्वारा दिए गए बयान के बाद भाजपा कार्यकर्ताओ ने राहुल गांधी का पुतला दहन किया गया था. रुद्रपुर में भी भाजपा कार्यकर्ताओ ने राहुल गांधी का पुतला दहन कर राहुल गांधी और सोनिया गांधी के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया. जिसके बाद अब कांग्रेस के जिलाध्यक्ष की तहरीर पर भाजपा के दो कार्यकर्ताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.

कांग्रेस की पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी और लोकसभा के नेता विपक्ष राहुल गांधी के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने के मामले में कांग्रेस के जिला अध्यक्ष हिमांशु गावा की तहरीर के आधार पर भाजपा कार्यकर्ता के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस को सौंपी गई तहरीर में बताया गया कि 4 जूलाई दिन को भाजपा कार्यकर्ताओं ने भगत सिंह चौक रुद्रपुर में लोकसभा नेता प्रतिपक्ष एवं सांसद राहुल गांधी का पुतला दहन किया.

इस दौरान भाजपा कार्यकर्ता विपिन गहलौत उर्फ बिट्टू चौहान और रजत दीक्षित द्वारा कांग्रेस की पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी एवं नेता प्रतिपक्ष व सांसद राहुल गांधी के खिलाफ सार्वजनिक रूप से अमर्यादित भाषा का प्रयोग करते हुए माहौल खराब करने की कोशिश की. इन दोनों भाजपा कार्यकर्ताओं ने सार्वजनिक रूप से राहुल गांधी और सोनिया गांधी के लिए अपमानजनक शब्दों का प्रयोग किया.

कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने कहा इससे जिले भर के कांग्रेस कार्यकर्ताओं में भारी आक्रोश है. ऐसे लोगों से सम्मानित नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को जान का खतरा बना हुआ है. साथ ही इस तरह की अमर्यादित भाषा बोलने वालों से जिले में माहौल खराब होने का भी अंदेशा है. भविष्य में ऐसे लोग कभी भी जिले का वातावरण खराब कर सकते हैं. उन्होंने मांग की है कि दोनों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करते हुए गुंडा एक्ट के साथ ही तड़ीपार करने की कार्रवाई की जाये, अगर ऐसा नहीं होता तो कांग्रेस पार्टी प्रदेशव्यापी आंदोलन के लिए बाध्य होगी. मामले में रुद्रपुर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours