
ख़बर रफ़्तार, हल्द्वानी: लालकुआं में भारी बारिश के बीच कांग्रेस कार्यकर्ता ट्रांसपोर्ट नगर से प्रदर्शन करते हुए तहसील कार्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने 15 सूत्रीय मांगों को लेकर तहसीलदार के माध्यम से मुख्यमंत्री धामी को ज्ञापन भेजा. इस दौरान विधायक सुमित हृदेश भी मौके पर पहुंचे और धरना-प्रदर्शन का समर्थन किया.
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि लालकुआं नगर के लोगों को अपनी भूमि का मालिकाना हक नहीं मिल पा रहा है. बिंदुखाता को राजस्व गांव अभी तक घोषित नहीं किया गया है, जबकि सरकार का वादा है कि बिंदुखत्ता को राजस्व गांव बनाएंगे. इसके अलावा लालकुआं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में सुविधाओं का अभाव है.
+ There are no comments
Add yours