ख़बर रफ़्तार, डोईवाला: एक तरफ वन विभाग हरेला पर्व मना रहा है, जिसके तहत हजारों पेड़ लगाए जा रहे हैं. दूसरी तरफ वन मंत्री ने 15 प्रजाति के पेड़ों को छोड़कर अन्य प्रजातियों के पेड़ों को काटने की अनुमति दे दी है. वन मंत्री सुबोध उनियाल ने बताया कि अगर कोई वन माफिया इनकी आड़ में प्रतिबंधित प्रजातियों के पेड़ों को काटता है, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी.
इन प्रजातियों के पेड़ों को मिली छूट
पीपल, बांज, खैर, देवदार, बिजा साल, बुरांस, शीशम, सागौन, सदन, साल, चीड़, अखरोट, आम और लीची प्रतिबंधित प्रजातियां हैं. इसके अलावा अब जिन प्रजातियों को छूट दी गई है, उसमें मुख्य रूप से कटहल, तुन, सिंबल, आंवला, जामुन, बहेड़ा, काफली, हरड़ और अन्य प्रजाति के पेड़ शामिल हैं. इससे पहले इन पेड़ों को काटने के लिए परमिशन लेनी पड़ती थी, लेकिन अब इन्हें छूट की श्रेणी में डाल दिया गया है.
वन मंत्री के फैसले पर उठे सवाल
सामाजिक कार्यकर्ता सुधीर जोशी ने बताया कि वन विभाग के इस फरमान के बाद वन तस्कर सक्रिय दिखाई दे रहे हैं और इस आदेश की आड़ में प्रतिबंधित पेड़ों पर भी कुल्हाड़ी चलाई जा रही है. उन्होंने सवाल उठाया कि 15 प्रजाति के पेड़ों को छोड़कर अन्य प्रजाति के पेड़ों को काटने की अनुमति देने की क्या आवश्यकता पड़ गई.
वन माफियाओं के खिलाफ होगी कार्रवाई
वन मंत्री सुबोध उनियाल ने बताया कि 15 प्रजाति के पेड़ों को छोड़कर अन्य प्रजाति के पेड़ों को काटने की अनुमति दी गई है और अगर कोई वन माफिया इनकी आड़ में प्रतिबंधित प्रजातियों के पेड़ों को काटता है, तो उसके खिलाफ कार्रवाई होगी.
ये भी पढ़ें-
- उत्तराखंड की इन 13 महिलाओं-किशोरियों को आज मिलेगा तीलू रौतेली अवॉर्ड, 32 आंगनबाड़ी कार्यकर्ता भी होंगी सम्मानित
-
उत्तराखंड में बर्ड वाचिंग डेस्टिनेशन तैयार करने पर होगा काम, बर्ड फेस्टिवल की तैयारियों में जुटा विभाग
-
किच्छा: दूध लेकर लौट रही नाबालिग किशोरी से किया था दुष्कर्म, 3 दोषियों को 20-20 साल की जेल
-
शिकायत के बाद जागा हल्द्वानी नगर निगम, सर्वे में 4300 स्ट्रीट लाइटें खराब
-
दिल्ली से भागकर 95 रुपए लेकर कैंची धाम पहुंचा किशोर, 6 दिन से था भूखा, पीआरडी जवान ने घरवालों से मिलाया
-
हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में घोर लापरवाही, युवती के पेट में चीरा लगाकर ओटी से लौटाया
-
उत्तराखंड में अब शहीदों के परिजनों को मिलेंगे 60 लाख रुपए, सैनिक संगठनों ने सीएम और सैनिक कल्याण मंत्री का जताया आभार
+ There are no comments
Add yours