गाजियाबाद के वसुंधरा में साढ़े तीन घंटे गुल रही बत्ती, लोगों की नींद हुई हराम

खबरे शेयर करे -

ख़बर रफ़्तार, साहिबाबाद: वसुंधरा सेक्टर-तीन व पांच में रविवार रात करीब साढ़े तीन घंटे बत्ती गुल रही। इससे लोगों की नींद हराम हो गई। लोगों ने छत, बालकनी, पार्क और सड़क पर टहल कर रात गुजारी। विद्युत निगम के अधिकारियों को जमकर कोसा।

वसुंधरा सेक्टर-तीन व पांच में रविवार रात करीब 10:45 बजे अघोषित बिजली कटौती हो गई। लोगों को शुरुआत में लगा कि 10-15 मिनट में बत्ती आ जाएगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। इंतजार बढ़ा तो लोगाें ने विद्युत निगम के अधिकारियों को कॉल करनी शुरू की, लेकिन नंबर नहीं लगे।

शिकायत पर उपभोक्ताओं को किया गुमराह

लोगों ने विद्युत निगम के उपभोक्ता केंद्र में कॉल की। वहां से भी उपभोक्ताओं को गुमराह किया। उपभोक्ता साेनू ने बताया कि तीन बार उन्होंने कॉल की। दो बार उनके बताने के बावजूद ग्राहक सेवा अधिकारी बिजली घर को लेकर गुमराह करता रहा।

रात करीब दो बजे तीसरी बार कॉल करने पर बताया गया कि 11 हजार लाइन में फाल्ट है। अभी करीब डेढ़ घंटे में बिजली आपूर्ति शुरू होगी। उन्होंने बताया कि रात करीब ढाई बजे बिजली आई।

इस दौरान छत पर घूम-घूम कर रात बिताई। पसीने की वजह से शरीर में दाने पड़ गए। उन्होंने कहा कि विद्युत निगम के अधिकारियों का 24 घंटे विद्युत आपूर्ति का दावा पूरी तरह से हवाहवाई है। इस गर्मी में ताे बहुत अधिक कटाैती हो रही है।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours