ख़बर रफ़्तार, देहरादून: उत्तराखंड में भारी बारिश ने लोगों की मुश्किलों को बढ़ा दिया है.मौजूदा स्थिति यह है कि प्रदेश के तमाम ग्रामीण सड़कें बाधित हो गई हैं, इसके अलावा तमाम संवेदनशील क्षेत्रों में भूस्खलन होने के चलते लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. भारी बारिश को देखते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कैंप कार्यालय से गढ़वाल कमिश्नर और कुमाऊं कमिश्नर के साथ वर्चुअल बैठक की.
बैठक के दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अधिकारियों को आपदा की स्थिति में राहत और बचाव कार्यों के लिए जिला प्रशासन और तहसील प्रशासन 24 घंटे अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिए हैं. इसके अलावा किसी भी जगह जलभराव की स्थिति में आपदा प्रभावितों के लिए खाने और रहने की पर्याप्त व्यवस्थाएं की जाए. तहसील स्तर पर स्थापित कंट्रोल रूम से भी लगातार संपर्क बनाए रखें. साथ ही सड़कों के बंद होने की स्थिति में उन्हें तत्काल खोलने की व्यवस्था की जाए. मौसम विभाग की चेतावनी और स्थानीय मौसम संबंधी गतिविधियों के आधार पर ही स्कूलों को खोलने और बंद करने का निर्णय लिया जाए.
+ There are no comments
Add yours