गुरूद्वारा सिंह सभा प्रबन्धक कमेंटी द्वारा दरऊ रोड पर लगायी मीठे पानी की छबील

खबरे शेयर करे -

ख़बर रफ़्तार, किच्छा:  सिख धर्म के पाॅचवें गुरू शहीदो के सरताज गुरू अर्जुन देव जी महाराज के शहीदी दिवस के मौके पर गुरू्द्वारा सिंह सभा प्रबंधक कमेंटी द्वारा आजाद नगर रोड स्थित छबील का आयोजन किया गया। इस दौरान प्रबधंक कमेंटी प्रधान जितेन्द्र सिंह संधू ने कहा कि संतो के पद चिन्हों पर चलते हुए प्रत्येक व्यक्ति को जीवन में सदकर्म करने चाहिए, उन्होंने कहा कि संतो ने हमेशा मानव सेवा के साथ जीवन जीने का मार्ग प्रसस्त किया है।

इस मौके पर दरऊ रोड पर आयोजित छबील का राहगीरो ने लुफ्त उठाया। इस मौके पर प्रधान जितेन्द्र सिंह संधू, सुरजीत सिंह, विनोद कुमार, जसवंत सिंह, खुशविंदर सिंह, राजकुमार कोली, अमर पाल सिंह, मनवीर सिंह, प्रदीप सिंह खालसा, भूपेन्द्र सिंह डिम्पल, रमन सिंह, सरताज सिंह सहित अनेक लोग उपस्थित थे।

ये भी पढ़ें…नैनीताल में जंगल की आग स्कूल तक पहुंची, धू-धू कर जल गए तीन कमरे, मची अफरा-तफरी

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours