ख़बर रफ़्तार, किच्छा : विधानसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी की शिकशत की मंशा लिए चुनावी मैदान से दूर रहने वाले निवर्तमान भाजपा सभासद अब निकाय चुनाव में टिकट न मिलने की आशंका से कांग्रेस में भाग्य आजमाने का प्रयास कर रहे है। सूत्रों की मानें तो इसके लिए क्षेत्रीय विधायक के आवास के चक्कर व सभासद द्वारा विधायक प्रतिनिधि की परिक्रमा की जा रही है। हालांकि उन्हें दोनों ही पार्टियों से टिकट नहीं मिलते दिख रहा है। ऐसे में देखने वाली बात होगी कि क्या सभासद प्रत्याशी निर्दलीय चुनावी मैदान में उतरकर अपनी किस्मत आजमाएंगे।
मौजूदा क्षेत्रीय विधायक के आवास के चक्कर के साथ-साथ विधायक प्रतिनिधि का भी सहारा लिया जा रहा है। सूत्रों की मानें तो सभासद महोदय के लिए कांग्रेस पार्टी से टिकट की राह उतनी आसान नहीं, क्योंकि वहां पहले से ही इस बात से दावेदारों की लंबी लाइन है। यह दावेदार कांग्रेस के सक्रिय कार्यकर्ता भी हैं। ऐसे में में कार्यकर्ताओं को दरकिनार कर सभासद महोदय को गले लगाना कांग्रेस को भारी पड़ सकता है। फिलहाल कांग्रेस से निकाय चुनाव में सभासद पद के लिए मोहम्मद इकरार, इन्द्रपाल रूबल मैदान में अपनी किस्मत आजमाना चाह रहे हैं। चर्चाओं की मानें तो विधायक प्रतिनिधि गौरव बहेड़ के साथ इन्द्रपाल रूबल की नजदीकी है। बहरहाल राजनीतिक ऊॅट किस करवट बैठेगा इसकी सम्भावना नहीं की जा सकती।
+ There are no comments
Add yours