नैनीताल में जंगल की आग स्कूल तक पहुंची, धू-धू कर जल गए तीन कमरे, मची अफरा-तफरी

खबरे शेयर करे -

ख़बर रफ़्तार, नैनीताल: गरमपानी के पास बेतालघाट ब्लाक के बजेड़ी गांव के आबादी क्षेत्र में लगी आग तेज हवाओं और पिरूल के जलने से राजकीय जूनियर हाई स्कूल तक पहुंच गई। जंगल की आग ने स्कूल भवन को अपनी चपेट में ले लिया। इससे स्कूल के तीन कमरें और कार्यालय में रखा सामान जलकर खाक हो गया। स्कूल में आग लगता देखकर ग्रामीण, वन विभाग व पुलिस आग बुझाने में लग गए।

ये पढ़ें- नैनीताल: कैंची धाम में रील्स बनाने वालों की अब खैर नहीं, एक्शन में प्रशासन, जानें और किस चीज पर लगा प्रतिबंध

Forest fire burns three rooms of school in Nainital
दोपहर साढ़े बारह बजे लगी आग को ग्रामीण पानी डालकर बुझाने में लगे हुए हैं। फिलहाल स्कूल परिसर में लगी आग नही बुझ पाई हैं। गनीमत है कि स्कूल में बच्चों की छुट्टियां चल रही है।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours