ख़बर रफ़्तार, गाजियाबाद। क्रॉसिंग रिपब्लिक थाना क्षेत्र की पैरामाउंट सिंफनी सोसाइटी में विपुल नामक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। युवक की हत्या उसकी परिचित युवती के पिता ने की है।
पुलिस कहना है कि आरोपित बलिया का रहने वाला सेवानिवृत्त बीएसएफ कर्मी फराजेश कुमार सिंह है। हत्या की वजह युवती से बातचीत करने से नाराज होना बताया गया है। युवक सोसायटी में किराए पर रहता था।

+ There are no comments
Add yours