ख़बर रफ़्तार, बड़कोट: भडेलीगाड यमुनोत्री वैकल्पिक मार्ग पर एक घोड़े ने दम तोड़ दिया। वन विभाग के वैकल्पिक मार्ग की बदहाली ने विभाग की कार्यप्रणाली की पोल खोल दी। गत वर्ष भी इसी 2.5 किमी मार्ग पर कई घोड़े खच्चरों की मौत हुई थी।
ये भी पढ़ें…जल रहे जंगल, विभाग कह रहा 24 घंटे में कुमाऊं में एक घटना, क्या सरकार को फिक्र नहीं ?
सुरक्षा एवं सुगम आवाजाही को लेकर यह मार्ग काफी संवेदनशील है। भडेलीगाड यमुनोत्री वैकल्पिक मार्ग खड़ी चढ़ाई के साथ ही ऊंचे-ऊंचे रास्ते होने से श्रद्धालुओं के साथ ही बेजुबानों की आवाजाही जोखिम भरी रहती है।
+ There are no comments
Add yours