गोल्डी-अशोक मसाले समेत 16 कंपनियों के मसाले खाने लायक नहीं, खाद्य सुरक्षा विभाग ने बिक्री पर लगाई रोक

खबरे शेयर करे -

ख़बर रफ़्तार, कानपुर: अगर आप भी मशहूर नामी कंपनियों के मसाले सब्जी बनाने के दौरान प्रयोग कर रहे हैं तो सावधान हो जाएं क्योंकि खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन (FSDA) का कहना है कि गोल्डी, अशोक, भोला सब्जी मसाले समेत 16 कंपनियों के कई उत्पाद खाने के योग्य नहीं हैं। दरअसल, इन कंपनियों के नमूने जांच के दौरान फेल हो गए हैं।

खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारियों के मुताबिक इस साल मई में कानपुर स्थित मसालों की 16 कंपनियों पर FSDA के अफसरों ने छापा मारा था। इनके अलग-अलग मसालों के 35 उत्पाद के नमूने जांच के लिए भेजे थे। इनमें से 23 की रिपोर्ट सामने आई है। इन मसालों में पेस्टीसाइड और कीटनाशक की मात्रा काफी अधिक मिली है। इसमें कीड़े भी मिले हैं। इसके बाद FSDA ने इन प्रोडक्ट्स की बिक्री पर रोक लगा दी है।

इन कंपनी के प्रोडक्ट्स पर खाद्य सुरक्षा विभाग ने लगाई रोग 

FSDA के अफसरों ने कानपुर के दादानगर की शुभम गोल्डी मसाला कंपनी से सैंपल इकट्ठा किए थे। उनमें सांभर मसाला, चाट मसाला और गरम मसाला खाने योग्य नहीं है। इसमें कीटनाशक की मात्रा खतरनाक स्तर तक पाया गया है। दरअसल, शुभम गोल्डी कंपनी गोल्डी ब्रांड नाम से मसाला प्रोडक्ट बनाती है। बता दें कि गोल्डी मसाले के ब्रांड एंबेसडर अभिनेता सलमान खान हैं। गौरतलब है कि  इससे पहले MDH और एवरेस्ट के मसालों पर सिंगापुर और हॉन्गकॉन्ग ने प्रतिबंध लगा दिया था।

Also read-त्रिपुरा बाढ़ में अब तक मृतकों की संख्या बढ़कर 31 हो गई केंद्रीय टीम पहुंचेगी

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours