ख़बर रफ़्तार, बड़कोट: बड़कोट तहसील क्षेत्र के बनाल पट्टी के जेस्टाडी गांव में एक आवासीय मकान में आग लग गई। हादसे की वजह रसोई गैस सिलिंडर लीकेज होना बताया जा रहा है।
आग लगने की सूचना पर अग्निशमन विभाग, राजस्व विभाग कर्मचारी मौके पर हुए रवाना। मौके से लौट कर अग्निशमन अधिकारी एस एस चौहान ने बताया कि रसोई गैस सिलिंडर लिकेज होने के कारण मकान में आग लग गई जिसे अग्निशमन विभाग और ग्रामीणों की मदद से काबू पा लिया है।
ये भी पढ़ें…‘रामद्रोही है कांग्रेस का चरित्र’, गोरखपुर में सीएम योगी का विपक्ष पर वार
आग से मिट्टी पत्थर के मकान की छत पर रखा घरेलू सामान जल गया। ढाई मंजिल आवासीय भवन में चार परिवार रहते थे।
+ There are no comments
Add yours