इंडोनेशिया में भूकंप से मरने वालों की संख्या हुई 268, लैंडस्लाइड के कारण बद से बदतर हुए हालात,पार्किंग में हो रहा है घयलों का इलाज

खबरे शेयर करे -

ख़बर रफ़्तार ,जकार्ता : इंडोनेशिया के पश्चिमी जावा प्रांत के सियांजुर में सोमवार को आए 5.6 तीव्रता के भूकंप से मरने वालों की संख्या मंगलवार को बढ़कर 268 हो गई है। राष्ट्रीय आपदा एजेंसी ने बताया कि भूकंप के बाद 151 लोग लापता हैं, जबकि 1083 घायल हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अधिकारियों ने बताया कि 300 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हैं, जबकि 600 को मामूली चोटें आई हैं। कई स्थानों पर घरों और भवनों को भारी नुक्सान पहुंचा है।

 

अस्पताल के बाहर घायलों की भारी भीड़ जमा है। अंदर जगह न होने पर घायलों का इलाज अस्पताल की पार्किंग में ही किया जा रहा है। मरने वालों में एक इस्लामिक पब्लिक स्कूल के भी कई छात्र है। नष्ट हुए घरों के मलबे से मंगलवार को भी खून से लथपथ शवों को निकाला गया है। सियांजुर की एक प्रत्यक्षदर्शी महिला ने बताया कि जब भूकंप आया तो लगा जैसे उनका घर नाच रहा हो। मैं जोर से चिल्लाई तो मेरे पति व बच्चे आ गए। सियांजुर की आबादी करीब एक लाख 75 हजार है।

अब तक 268 लोगों की मौत

भूकंप के कारण इलाके में बड़े स्तर पर तबाही हुई है, आपदा के बाद से राहत एंव बचाव कार्य लगातार जारी है। प्रभावित इलाकों में लोग अपने प्रियजनों की लगातार तलाश कर रहे हैं। भूकंप के बाद अपने की तलाश में लगे 45 वर्षीय आरिफ ने रायटर से बातचीत में बताया कि भूकंप के झटकों के बाद से उनका पूरा परिवार लापता है। आरिफ ने बताया कि उनका परिवार कुगेनांग जिला में रहता था। उन्हें यहां पैदल ही चल कर आना पड़ा है, वो लगातार मिट्टी के ढेर के बीच अपने परिवार की तलाश कर रहे हैं। आधिकारिक बयानों के मुताबिक, आपदा के बाद से अब तक करीब 268 लोगों की मौत हो चुकी है। साथ ही आशंका जताई जा रही है कि, मृतकों की संख्या में बढ़ोतरी दर्ज की जा सकती है।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours