ख़बर रफ़्तार, कपूरथला: जिले के कस्बा नडाला में एक भाई द्वारा अपने छोटे भाई की हत्या कर शव को खुर्दबुर्द करने के उसे बेड़ में छुपा दिया है। आरोपी हत्यारे ने भाई की हत्या के बाद अपने पिता को फोन पर सूचना दी और फिर मौके से फरार हो गया।
जानकारी अनुसार नडाला की हिम्मत सिंह कॉलोनी निवासी कुलविंदर सिंह और सुखविंदर सिंह दोनों पुत्र अजीत सिंह रहते थे जबकि उनके पिता अजीत सिंह जीरकपुर में एक निजी कम्पनी में नौकरी है। दोनों भाई कुलविंदर सिंह ( 26 वर्ष ) और सुखविंदर सिंह (22 वर्ष) नशे के आदी थे। नशे की पूर्ति के लिए दोनों ने धीरे-धीरे घर का सारा सामान बेच दिया था।
डीएसपी भुलत्थ सुरिंदर पाल सिंह ने बताया कि कुछ दिन पहले छोटे भाई सुखविंदर सिंह ने नशे की पूर्ति के लिए घर में पड़ा फ्रिज बेच दिया था, जिसको लेकर दोनों भाइयों में बहस भी हुई। यह बहस इतनी बढ़ गई कि कुलविंदर सिंह ने अपने छोटे भाई सुखविंदर सिंह की हत्या कर दी और उसके शव को बेड में छुपा दिया।
वारदात के बाद कुलविंदर सिंह ने अपने पिता अजीत सिंह को वारदात की सूचना दे दी और फिर मौके से फरार हो गया। इसके बाद अजीत सिंह ने पुलिस को सूचित किया और सुभानपुर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घर के बॉक्स बेड से सुखविंदर सिंह के शव को बरामद कर लिया।
डीएसपी सुरिंदर पाल सिंह ने बताया कि आरोपी का मोबाइल भी स्विच ऑफ आ रहा है। उन्होंने बताया कि शव को कब्जे में लकेर जाँच शुरू कर दी है और अजीत सिंह के बयान पर आरोपी कुलविंदर सिंह के खिलाफ धारा 302, 201 IPC के तहत FIR दर्ज कर ली है. और आरोपी की तलाश के लिए छापेमारी की जा रही है।
+ There are no comments
Add yours