ख़बर रफ़्तार, देहरादूनः ड्रग फ्री उत्तराखंड अभियान के तहत रविवार को देहरादून के थाना सेलाकुई में दो युवकों को 15 लाख कीमत के अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। दोनों युवक उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर और पीलीभीत जनपदों के रहने वाले हैं। इन दोनों को यह नशीला पदार्थ आपूर्ति करने वाला बदायूं जनपद का है, जिसे अब पुलिस तलाश रही है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने बताया कि सेलाकुई पुलिस ने चेकिंग के दौरान शनिवार रात्रि दो अभियुक्तों मोहम्मद लईक तथा मोहम्मद आरिफ को अवैध मादक पदार्थों के साथ सेलाकुई क्षेत्र से गिरफ्तार किया। तलाशी में उनके कब्जे से 49 ग्राम अवैध स्मैक बरामद हुई। उन्होंने बताया कि बरामद स्मैक की अनुमानित कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में लगभग 15 लाख रुपए है। उन्होंने बताया कि दोनों के विरुद्ध थाना सेलाकुई पर एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/21 के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है। सिंह ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त लाईक (40) पुत्र शफी निवासी ग्राम भांबी थाना पुवायां जिला शाहजहांपुर उत्तर प्रदेश राजमिस्त्री का काम करता है। जिसने जल्दी पैसे कमाने के चक्कर में अपने साथ मोहम्मद आरिफ (25) पुत्र मोहम्मद सादिक थाना बीसलपुर जनपद पीलीभीत उत्तर प्रदेश को भी शामिल कर लिया। बताया गया कि दोनों अपराधी आपस में पहले से ही परिचित हैं।
अजय सिंह ने अभियुक्तों से मिली जानकारी के आधार पर बताया कि उन्होंने बदायूं (उत्तर प्रदेश) के रहने वाले यूसुफ नाम के व्यक्ति के माध्यम से उक्त स्मैक प्राप्त की। जिसे दोनों औद्योगिक क्षेत्र में मजदूरों तथा विभिन्न शिक्षण संस्थानों में पढ़ने वाले छात्रों को बेचकर मुनाफा कमाने के फिराक में थे।
+ There are no comments
Add yours