बस्‍ती में कटहल के पेड़ से लटकता मिला युवती का शव‌, हत्या की आशंका

खबरे शेयर करे -

ख़बर रफ़्तार, बस्ती:  दुबौलिया थाना क्षेत्र के खदरा गांव के उत्तर संदिग्ध परिस्थितियों में एक तेईस वर्षीय युवती का शव‌ दुपट्टे के सहारे कटहल के पेड़ से लटकता मिला। दुबौलिया पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर जांच पड़ताल में जुटी है।‌ हालांकि पुलिस के पहुंचने से पहले ही परिजन शव को पेड़ से नीचे उतार लिये थे।

खदरा गांव निवासी लाल बिहारी चौधरी का गांव उत्तर सिवान में दो कमरों का पक्का मकान बना है, जिसमें भूसा आदि रखा जाता था। बुधवार की सुबह करीब छह बजे गांव के राम फेर चौधरी खेत की सिंचाई के लिए वहां पहुंचे तो देखा कटहल के पेड़ से दुपट्टे के सहारे लाल बिहारी चौधरी की 23 वर्षीय बेटी बिंदू लटक रही थी। जिसका पैर जमीन से छू रहा था।
वह उसके निकट पहुंचे तो आवाज लगाई और इसकी सूचना उन्होंने बिंदू के पिता को दिया। मौके पर पहुंचे स्वजन बिंदू को नीचे उतारा लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी।

पिता लाल बिहारी चौधरी ने बताया कि मंगलवार को बाबा निहाल दास कुटी पर गांव के एक व्यक्ति के बेटी की देखने का कार्यक्रम था जिसमें वह भी शामिल होने गई थी, वहां से लौट के बाद शाम को बेटी ने खाना बनाकर मुझे अभी खाने के लिए दिया था। रात में कब चली गई मुझे जानकारी नहीं है।

बिंदू चार भाइयों और दो बहनों में दूसरे नम्बर की थी।‌ मां फूलेसरा छोटी बेटी चंद्रावती के साथ तीन माह पूर्व अपने बेटे विपिन के पास मुम्बई चली गई है। जबकी की मृतिका का बड़ा भाई प्रदीप कुमार हैदराबाद मेहनत मजदूरी करता है। घर पर दो भाई चन्द्र पाल व सुधीर मौजूद हैं।

कैंसर पीड़ित है मृतक के पिता

मृतिका बिंदू के पिता लाल बिहारी चौधरी के मुख में कैंसर हुआ है जिसका इलाज लगातार हो रहा है, सेंटरिंग का काम करके किसी तरह घर गृहस्ती चलते हैं। उन्हीं के इलाज को लेकर सारा परिवार चिंतित रहता था। घर में अभी किसी भी सदस्य का विवाह नहीं हुआ है।

मृतिका बिंदु भी 3 वर्ष पूर्व इंटर करने के बाद पढ़ाई छोड़ दी थी। प्रभारी थानाध्यक्ष जय प्रकाश चौबे ने बताया की शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।‌मौत का कारण पोस्टमार्टम के बाद ही पता चल पायेगा।

ये भी पढ़ें…दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पर भीषण सड़क हादसा, खड़ी टेंपो में जा घुसी कार; दो लोगों की मौत

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours