उधम सिंह नगर : खबर जनपद उधम सिंह नगर के जसपुर कोतवाली क्षेत्र से है। जहां मोहल्ला नई बस्ती डाक बंगले पर अज्ञात बदमाशों ने एक घर में घुसकर दंपत्ति को बंधक बनाकर और गन प्वाइंट पर लूट की घटना को अंजाम दिया। वहीं, इस घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है।
दरअसल,पूरा मामला जनपद उधम सिंह नगर के जसपुर के मोहल्ला नई बस्ती डाक बंगले का है। जहां सलमान नाम का शख्स अपने परिवार के साथ रहता है। पीड़ित ने बताया कि मंगलवार की सुबह लगभग 3 बजे चार अज्ञात लोग जाली तोड़कर उसके घर में घुस गए और गाली गलौच करने लगे। इतना ही नहीं बल्कि चारों बदमाशों ने उसके साथ मारपीट भी की। साथ ही तमंचे के बल पर उसको और उसकी पत्नी को बंधक बनाकर घर में रक्खे 25 हजार रुपए और सोने के आभूषण लेकर फरार हो गए। वहीं, चारो बदमाश बस्ती में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए। इस घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस सीसीटीवी कैमरे को खंगालने में जुट गई है।
वहीं, इस मामले में क्षेत्राधिकारी काशीपुर दीपक कुमार ने बताया कि जसपुर में से चोरी की घटना सामने आई है। पीड़ित की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। साथ ही चोर गिरोह की तलाश जारी है।
+ There are no comments
Add yours