ख़बर रफ़्तार, प्रयागराज: माफिया अशरफ की जैनब फातिमा के मकान बुलडोजर चलने लगा है। पुरामुफ्ती के सल्लाहपुर स्थित वक्फ बोर्ड की जमीन पर बिना नक्शा पास करके दो मंजिला मकान बनवाया गया था, जिसे ढहाने की कार्रवाई शुरू हो गई है।
पीडीए, पुलिस और प्रशासन संयुक्त रूप से ध्वस्तीकरण कर रहा है। बता दें कि उमेशपाल और दो गनर की हत्या में 25 हजार की इनामी जैनब फातिमा वांछित चल रही है। इस कार्रवाई से अतीक गैंग के लोगों में खलबली मची हुई है।
+ There are no comments
Add yours