
ख़बर रफ़्तार, नई दिल्ली: यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा फॉर्म भरने वाले उम्मीदवारों के लिए अहम सूचना है। 60 हजार से अधिक पदों पर निकली भर्ती के लिए आयोजित होने वाली लिखित परीक्षा के लिए जल्द ही एडमिट कार्ड रिलीज किए जाएंगे। हालांकि, अभी तक उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की ओर से कॉन्स्टेबल एग्जाम डेट और एडमिट कार्ड को लेकर कोई भी सूचना जारी नहीं की गई है। लेकिन तमाम मीडिया रिपोर्ट में यह दावा किया जा रहा है कि इस वैकेंसी के लिए भर्ती परीक्षा का आयोजन फरवरी माह में किया जाएगा।
UP Police Constable Bharti 2024 Exam: फरवरी में 18 तारीख को हो सकती है परीक्षा
यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा का आयोजन अगर फरवरी माह में होता है तो उस आधार पर संभावना है कि अगले महीने यानी कि फरवरी के पहले सप्ताह में प्रवेश पत्र रिलीज कर दिए जाएं। प्रवेश पत्र जारी होने के बाद यह आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड किए जा सकेंगे। बता दें कि लंबे समय बाद यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती निकलने के चलते भारी संख्या में उम्मीदवार इस वैकेंसी के लिए आवेदन कर रहे हैं। ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवार पोर्टल पर विजिट कर सकते हैं।
+ There are no comments
Add yours