
ख़बर रफ़्तार, नई दिल्ली: भारत और इंग्लैंड के बीच 25 जनवरी से पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच खेला जाएगा। इससे पहले ही इंग्लैंड टीम को बड़ा झटका लगा है। इंग्लिश टीम का स्टार खिलाड़ी वापस स्वदेश लौट गया। इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट ने इसकी पुष्टि की है।
ECB ने कहा, ब्रूक निजी कारणों के चलते वापस इंग्लैंड लौट गए हैं। हम उनके परिवार की गोपनीयता का सम्मान करते हैं, ईसीबी और परिवार, मीडिया और जनता से अनुरोध करते हैं कि वे गोपनीयता की उनकी इच्छा का सम्मान करें और उनके निजी जीवन में दखल अंदाजी न करें।
यह भी पढ़ें कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा तिथि पर बड़ी अपडेट, पढ़ें कब है एग्जाम और कब आएंगे प्रवेश पत्र
इंग्लैंड के लिए लगा चुके हैं चार शतक
हैरी ब्रूक ने 12 टेस्ट मैचों में 62.15 की औसत से 1181 रन बनाए हैं और 4 शतक लगा चुके हैं। आईपीएल 2023 सीजन के दौरान ब्रूक के भारतीय परिस्थितियों में खेला था। साथ ही एक शतक भी जड़ा था। इंग्लैंड टीम को इसका फायदा मिलता, लेकिन अब उनके वापस जाने से टीम को बड़ा झटका लगा है।
भारत टेस्ट के लिए इंग्लैंड टीम
बेन स्टोक्स (कप्तान), रेहान अहमद, जेम्स एंडरसन, गस एटकिंसन, जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), शोएब बशीर, जैक क्रॉली, बेन डकेट, बेन फॉक्स, टॉम हार्टले, जैक लीच, ओली पोप, ओली रॉबिन्सन, जो रूट, मार्क वुड
+ There are no comments
Add yours