ख़बर रफ़्तार, बागेश्वर: जिले में गुलदार की धमक कम होने का नाम नहीं ले रही है. गुलदार कई क्षेत्रों में देखे जाने के बाद लोगों में भय का माहौल हैं. वहीं बागेश्वर के ज्वालादेवी वार्ड में एक व्यापारी के घर के बाहर गुलदार की चहलकदमी सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है. क्षेत्र में गुलदार की धमक से लोग खौफजदा हैं और वन विभाग से गुलदार के आतंक से निजात दिलाने की मांग की. वहीं क्षेत्र में वन विभाग की टीम ने गश्त तेज कर दी है.
आबादी के बीच गुलदार के घुसने से आसपास के लोगों में डर का माहौल है. क्षेत्रवासियों का कहना है कि नगर क्षेत्र में देर रात तक लोग आवाजाही करते रहते हैं. ऐसे में गुलदार दिखने से लोगों के लिए खतरा बना हुआ है. इधर वन विभाग के वन क्षेत्राधिकार श्याम सिंह करायत ने लोगों से शाम होने के बाद बच्चों को बाहर नहीं भेजने की अपील की है. उन्होंने मकान के आसपास उगी झाड़ियां भी साफ करने को कहा है. उन्होंने कहा कि वन विभाग की टीम संबंधित क्षेत्र में गश्त करते हुए लोगों को जागरूक करेगी.