Bareilly: नीरज पटेल ने थाना कैंट में पांच लोगों पर हत्या की कोशिश करने का आरोप लगाते हुए की रिपोर्ट दर्ज

खबरे शेयर करे -

ख़बर रफ़्तार, कैंट: जमीन के विवाद में आंवला के भाजपा किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष नीरज पटेल ने थाना कैंट में पांच लोगों पर मारपीट और हत्या की कोशिश करने का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है।

गांव बारीनगला में भाजपा किसान मोर्चा आंवला के जिलाध्यक्ष नीरज पटेल का जिस जमीन पर कार्यालय बना है, उसमें इसी गांव के घनश्याम पटेल भी सहखातेदार हैं। दोनों के बीच जमीन का विवाद चल रहा है। नीरज पटेल के मुताबिक शनिवार दोपहर वह कार्यालय पर थे। इसी दौरान लेखपाल अभिषेक तोमर के साथ घनश्याम पटेल, राजीव पटेल, लल्लू और दो अज्ञात लोग पहुंचे। लेखपाल के चकरोड और खेत की पैमाइश शुरू करते ही घनश्याम ने विवाद शुरू कर दिया। इस पर राजस्व टीम बिना पैमाइश किए लौट गई।

नीरज का आरोप है कि इसके बाद घनश्याम समेत पांचों लोगों ने डंडे और तमंचे लेकर उनके कार्यालय में घुसकर तोड़फोड़ और मारपीट शुरू कर दी। जमीन पर भी जबरन कब्जा करने की कोशिश की। उन्होंने शोर मचाया तो घनश्याम ने तमंचे से उन पर गोली चला दी लेकिन वह बाल-बाल बच गए।

इसके बाद हमलावर जान से मारने की धमकी देकर तमंचा लहराते हुए भाग निकले। लेखपाल अभिषेक तोमर ने बताया कि शनिवार को वह पैमाइश करने गए थे लेकिन दोनों पक्षों में सहमति न बनने के कारण पैमाइश नहीं हो सकी। इंस्पेक्टर कैंट राजेश कुमार ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours