ख़बर रफ़्तार, बरेली: सौतेली मां ने 12 साल की बच्ची को बेच दिया। खरीदने वाले दो लोगों ने तीन और साथियों के साथ उसे पांच दिन बंधक बनाकर दुष्कर्म किया। उनके चंगुल से छूटी बच्ची मंगलवार को बड़ी बहन के साथ नवाबगंज कोतवाली पहुंची, लेकिन पुलिस ने दूसरे थाने का मामला बताकर उसे लौटा दिया।
पीड़िता की बड़ी बहन के मुताबिक बचपन में ही उनकी मां की मौत के बाद पिता ने दूसरी शादी कर ली थी। कुछ साल पहले उनके पिता की भी मौत हो गई तो सौतेली मां ने दूसरा निकाह कर लिया। इसके बाद सौतेली मां और पिता ने दोनों को प्रताड़ित करना शुरू कर दिया।
तंग आकर वह अपने समुदाय के ही एक युवक से प्रेम विवाह कर उसके साथ चली गई। कुछ दिन पहले सौतेली मां उसकी 12 वर्षीय बहन को सेंथल के दो युवकों को बेच दिया, जिन्होंने तीन साथियों के साथ उसे बंधक बनाकर पांच दिन तक सामूहिक दुष्कर्म किया।
सोमवार को उसकी बहन युवकों के चंगुल से छूटकर भाग निकली और उसके घर पहुंची और पूरी बात बताई। इसके बाद मंगलवार रात वह उसे साथ लेकर नवाबगंज कोतवाली पहुंची, लेकिन पुलिस ने हाफिजगंज थाना क्षेत्र का मामला बताते हुए तहरीर लेने से इन्कार कर दिया। दोनों बहनें निराश होकर घर लौट गईं।
+ There are no comments
Add yours