
ख़बर रफ़्तार, लखनऊ: राजधानी लखनऊ के आशियाना थाना क्षेत्र के रजनी खंड में एक सिरफिरे व्यक्ति ने घर में ही पत्नी व बच्चों को बंधक बनाकर हाई वोल्टेज ड्रामा किया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने फायर ब्रिगेड की मदद से तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद जैसे तैसे सिरफिरे व्यक्ति को पकड़ा तब जाकर उसके पत्नी और बच्चों को छुड़ाया जा सका। पुलिस के मुताबिक तंत्र मंत्र के चक्कर में व्यक्ति सनकी हो गया है। पुलिस के रेस्क्यू के दौरान सैकड़ों लोग एकत्रित हो गये।
आशियाना इंस्पेक्टर छत्रपाल सिंह ने बताया कि सचिवालय में लाइनमैन के पद पर तैनात रामसागर यादव का रजनी खंड में तीन मंजिल का मकान है। बुधवार दोपहर शिवरात्रि के दिन उसने अपनी पत्नी रामकली यादव, शादी शुदा बेटी डिंपल यादव और छोटू यादव एक कमरे में बंद कर दिया। इसके बाद उसने घर के मुख्य द्वारा में अंदर से ताला लगा लिया और लकड़ियों से तंत्र मंत्र के हवन करने लगा। इसी बीच उसकी बेटी ने इस बात की जानकारी अपने पति को दे दी तो उसके पति ने आशियाना पुलिस को घटना की सूचना दी।
धारदार हथियार लेकर पहुंच गया छत पर
सूचना मिलते ही आशियाना इंस्पेक्टर छत्रपाल सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और दरवाजे खटखटाये तो रामसागर शरीर में भभूत लगाकर हाथों में धारदार हथियार लेकर तीसरी मंजिल की छत पर पहुंच गया और छत पर भी बाहर से ताला लगा दिया। जब हवन का धुआं खिड़कियों से बाहर निकलने लगा तो फायर ब्रिगेड को मौके पर बुलाया गया और एसपी कैंट अभय प्रताप मल्ल भी मौके पर पहुंच गये।
इंस्पेक्टर की सूझबूझ से पकड़ा गया
इंस्पेक्टर का कहना है कि कोई छत से जाने का प्रयास करता था तो वह उसे मारने की धमकी देता था। इसकी वजह से इंस्पेक्टर ने एक प्लान तैयार किया और उसको बातों में उलझाकर दूसरी तरफ ले आये, इसी बीच अन्य पुलिस कर्मी और फायर ब्रिगेड वाले दूसरी छतों में छिप छिपकर उसकी छत पर गये और पीछे से उसे धर दबोचा। इसके बाद पुलिस घर के अंदर दाखिल हुई और उसकी पत्नी व बच्चों को कमरा खोलकर बाहर निकाला। इंस्पेक्टर के मुताबिक रामसागर सनकी हो गया है, उसे तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया।
+ There are no comments
Add yours