आयकर विभाग की छापेमारी से नाराज व्यापारियों ने बंद रखा बाजार, उत्पीड़न का लगाया आरोप

खबरे शेयर करे -

ख़बर रफ़्तार, देहरादून: प्लाईवुड और फर्नीचर कारोबारी के संस्थान में पिछले 26 घंटे से आयकर विभाग की टीम डेरा जमाए हुए हैं. ऐसे में व्यापारियों ने आयकर विभाग पर उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए आज दोपहर तक दुकानें बंद रखने का आह्वान किया था, जिसका असर भी देखने को मिला. इस दौरान व्यापारियों ने अपनी दुकानें बंद रखी और आयकर विभाग पर उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए जुलूस निकाला. साथ ही प्रदर्शन कर नाराजगी जताई.

दरअसल, बीती रोज यानी 23 मई से आयकर विभाग की टीम विनायक प्लाईवुड और फर्नीचर हाउस में डेरा डाल कर दस्तावेजों को खंगालने में जुटी हुई है. टीम व्यापारी रोनिक नारंग समेत उनके परिजनों से पूछताछ कर रही है. आयकर विभाग की कार्रवाई से नाराज रुद्रपुर व्यापार मंडल से जुड़े व्यापारियों ने बाजार बंद रखने का आह्वान किया था. सुबह से कुछ दुकानों को छोड़ सभी दुकानें बंद दिखाई दी. इस दौरान व्यापारियों ने बाजार में आयकर विभाग की कार्रवाई का विरोध करते हुए प्रदर्शन किया.

प्रदर्शनकारियों का कहना था कि छापेमारी की कार्रवाई कर व्यापारियों का उत्पीड़न किया जा रहा है. देवभूमि व्यापार मंडल अध्यक्ष गुरमीत सिंह ने बताया कि आयकर विभाग की टीम 26 घंटे से दस्तावेजों को खंगाल रही है. घर के सदस्यों को किसी से मिलने नहीं दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि विरोध छापेमारी का नहीं है. टीम आए और अपना काम करें, लेकिन घर के अन्य सदस्यों से एक ही बात कई-कई बार पूछ कर उत्पीड़न किया जा रहा है.

गुरमीत सिंह ने कहा कि आज व्यापारियों से आधे दिन तक अपनी दुकानों को बंद किया है. जरूरत पड़ने पर दुकानें अनिश्चित काल के लिए बंद कर दी जाएगी. वहीं, निवर्तमान मेयर रामपाल सिंह ने भी आयकर विभाग पर उत्पीड़न का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि जांच का विरोध नहीं, बल्कि जो उत्पीड़न हो रहा है, उसका विरोध है. इसकी वजह से बुजुर्ग लोगों को समय से दवा और भोजन आदि नहीं मिल पा रहा है.

पढ़ें- लंदन से लौटने के बाद राघव चड्ढा पत्नी परिणीति के साथ सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचे, पूजा-अर्चना भी की

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours