
खबर रफ़्तार,आगरा: आजादी के बाद से ही भारत के लिए पाकिस्तान नदियों का पानी रोकता रहा है। तत्कालीन प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू और पाकिस्तानी राष्ट्रपति मो. अयूब खान ने इस संधि पर हस्ताक्षर किए थे।
सिंधु जल समझौते को रद्द करने के बाद बगलिहार और सलाल बांध से पाकिस्तान को पानी रोक दिया गया। बांध के गेट बंद होने से रोके गए पानी के बाद पाकिस्तान के मंत्रालय ने जलशक्ति मंत्रालय से पानी की आपूर्ति शुरू करने के लिए पत्र भेजा है, लेकिन पाकिस्तान आजादी के बाद से ही भारत आने वाली नदियों का पानी रोकता रहा है। वहीं भारत से जा रही नदियों का पानी रोकने का जब भी पाकिस्तान ने दुष्प्रचार किया, प्रधानमंत्री बयान जारी करके सफाई देते रहे
अमर उजाला आर्काइव के पन्नों में 19 सितंबर, 1960 को हुई सिंधु जल संधि का ब्योरा है। तत्कालीन प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू और पाकिस्तानी राष्ट्रपति मो. अयूब खान ने इस संधि पर हस्ताक्षर किए थे। इसमें भारत को केवल 20 फीसदी पानी दिया गया। पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर से व्यास, रावी, सतलुज नदियों का पानी भारत को और सिंधु, चिनाब और झेलम का पानी पाकिस्तान को देने पर समझौता हुआ।
+ There are no comments
Add yours