परीक्षा केंद्र पर देरी से पहुंचने पर छात्र का पेपर छूटा, लगाई फांसी, पेड़ से लटका मिला शव

खबरे शेयर करे -

ख़बर रफ़्तार, हरिद्वार:  परीक्षा केंद्र पर देरी से पहुंचने के कारण पेपर में बैठने नहीं दिए जाने पर मुजफ्फरनगर निवासी इंटर के एक छात्र ने फांसी लगा ली। उसका शव थाना कलियर क्षेत्र के हद्दीपुर गांव के बाहर ही जंगल में आम के बाग में पेड़ से लटका मिला। शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

कलियर थाना प्रभारी दिलबर सिंह नेगी ने बताया कि मंगलवार से उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद की परीक्षाएं शुरू हो गई हैं। बताया कि मंगलवार को इंटरमीडिएट के हिंदी का पेपर देने के लिए गांव न्यामू थाना चरथावल, मुजफ्फरनगर, उप्र निवासी गुरमीत (18) बाइक पर सवार होकर हद्दीपुर गांव के इंटर कालेज (परीक्षा केंद्र) पहुंचा था।

उसकी तलाश में बुधवार को परीक्षा केंद्र पर जाकर पता किया गया तो जानकारी मिली कि वह मंगलवार की परीक्षा में शामिल ही नहीं हुआ। उसकी तलाश के दौरान बुधवार दोपहर पुलिस को गांव के बाहर आम के बाग में गुरमीत का शव पेड़ से लटका मिला।

थानाध्यक्ष ने बताया कि शायद छात्र पेपर छूटने की वजह से दुखी था, इसके चलते शायद उसने आत्महत्या कर ली। मामले की छानबीन की जा रही है।

ये भी पढ़ें…उत्तराखंड : 30 हजार करोड़ का होगा निवेश, 2027 तक पर्यटन व उद्योगों से मिलेंगे 20 लाख रोजगार

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours