18.7 C
London
Saturday, July 27, 2024
spot_img

आईटीआई में एडमिशन के लिए 7 जून से शुरू होगी दाखिला प्रक्रिया, पढ़ें पूरा अपडेट

ख़बर रफ़्तार, गुरुग्राम: जिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) में सात जून से नए सत्र के तहत प्रवेश प्रक्रिया होगी। इसके लिए कौशल विकास तथा औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग ने सभी आईटीआई प्रिंसिपल को निर्देश जारी कर दिए हैं। महरौली रोड स्थित जिला महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के प्रिंसिपल जेपी यादव ने बताया कि प्रवेश प्रक्रिया को लेकर तैयारी शुरू कर दी गई है।

विभाग के निर्देश के मुताबिक 21 जून तक विद्यार्थी इंजीनियरिंग और गैर-इंजीनियरिंग ट्रेड में ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके बाद मेरिट सूची जारी की जाएगी।

प्रिंसिपल जेपी यादव ने बताया कि जल्द ही अनुदेशकों के साथ बैठक कर प्रवेश को लेकर कमेटियां बना दी जाएंगी। प्रमाण-पत्रों के सत्यापन का कार्य कमेटी द्वारा किया जाएगा। रिक्त सीटें रहने पर ओपन काउंसलिंग के तहत प्रवेश दिया जाएगा। पूरी प्रवेश प्रक्रिया ऑनलाइन रहेगी।

आवेदन के लिए यह प्रमाण-पत्र हैं जरूरी

महिला आईटीआई के प्रिंसिपल जेपी यादव ने बताया कि आवेदनकर्ता की शैक्षणिक योग्यता, कक्षा दस तथा बारह की मार्कशीट, आरक्षण एवं स्थायी निवासी प्रमाण-पत्र समेत विद्यार्थी की अपनी ई-मेल आईडी और मोबाइल नंबर, परिवार पहचान-पत्र, आधार कार्ड होना अनिवार्य है।

महिला आईटीआई में ट्रेड- सीटों की संख्या

कंप्यूटर ऑपरेटर प्रोग्रामिंग असिस्टेंट- 48

स्टेनोग्राफी इन हिंदी-24

फिजियोथेरेपी टेक्नीशियन- 24

इलेक्ट्रॉनिक्स मेकैनिक- 48

ड्राफ्टमैन मेकैनिकल-24

सेविंग टेक्नोलॉजी – 40

बेसिक कास्मेटोलॉजी- 48

सरफेस आर्नामेंटशन- 20

यह भी पढ़ें:- देहरादून में भीषण गर्मी से चिड़ियाघर में वन्यजीव भी बेहाल…सांप से लेकर गुलदार तक परेशान

- Advertisement -spot_imgspot_img
Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here