बरेली: नदी में पैर फिसलकर डूब जाने से हुई युवक की मौत, दिल्ली में करता था सिलाई का काम

खबरे शेयर करे -

ख़बर रफ़्तार, बरेली: नदी में युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को नदी से बाहर निकाला। पुलिस ने जेब से मोबाइल भी बरामद किया। मोबाइल से सिम निकालकर एक नंबर पर कॉल की तो शव की शिनाख्त हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

शुक्रवार को ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी कि कुल्ली नदी में किसी अज्ञात व्यक्ति का शव पड़ा है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को नदी से बाहर निकालकर कपड़ों की तलाशी ली तो मोबाइल बरामद हुआ। पानी में भीगने के कारण मोबाइल खराब हो चुका था, लेकिन सिम निकालकर किसी तरह कॉल की गई तो शव की पहचान फिरासुद्दीन (20 वर्ष) पुत्र समशुद्दीन के रूप में हुई। शव मिलने की सूचना से परिवार में कोहराम मच गया।

दिल्ली में सिलाई का काम करता था
मोहल्ला गोड़ी, कस्बा शीशगढ़ निवासी फिरासुद्दीन दिल्ली में सिलाई का काम करता था। हाल ही में वह अपने घर आया हुआ था। परिवार वालों ने बताया कि 22 फरवरी से फिरासुद्दीन बिना बताए घर से लापता हो गया था। परिवार वालों ने काफी खोजबीन की, लेकिन वह नहीं मिला।

हत्या की आशंका
मृतक की मां ने हत्या की आशंका जताई है। पुलिस को एक वीडियो भी सौंपा है, जिसमें फिरासुद्दीन अपनी हत्या की साजिश रचने का आरोप लगा रहा है।

पुलिस बोली- पैर फिसलने से हुआ हादसा
मामले में पुलिस मौत की वजह नदी में पैर फिसलना बता रही है। साथ ही पुलिस ने यह भी कहा कि फिरासुद्दीन कुछ समय से मानसिक रूप से कमजोर था। पुलिस का कहना है कि उसकी मौत नदी में पैर फिसलकर डूब जाने से हुई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours