ग्राहक ने किया खुलासा: होटल की सर्विस में मिली अनदेखी लापरवाही

ख़बर रफ़्तार, सतना: मध्य प्रदेश के सतना में एक बार फिर फूड विभाग पर सवाल उठ रहे है। दरअसल, एक ग्राहक ने रसगुल्ले में बाल मिलने की शिकायत की है। इसका वीडियो भी बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर किया है। वहीं एक होटल में एक्सपायरी डेट वाला पानी बोलत देने का भी मामला सामने आया है।

सतना शहर में खाद्य सुरक्षा विभाग की कार्यप्रणाली एक बार फिर सवालों के घेरे में है। ताजा मामला स्टेशन रोड स्थित किशोरी मिष्ठान का है। जहां एक ग्राहक ने खरीदकर खाए गए रबड़ी रसगुल्ले में बाल मिलने की शिकायत की है। ग्राहक ने इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर किया, जो अब तेजी से वायरल हो रहा है।

इसी के साथ शहर के ही ओम रिजॉर्ट होटल से भी एक बड़ा मामला सामने आया है। यहां एक कस्टमर को एक्सपायरी डेट वाला पानी परोसे जाने का वीडियो वायरल हुआ। वीडियो में ग्राहक होटल प्रबंधन से जवाब मांगते हुए नजर आ रहा है।

ग्राहकों ने दोनों ही मामलों में खाद्य विभाग से सख्त कार्रवाई की मांग की है। लेकिन अब तक विभाग की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है, जिससे लोगों में नाराजगी बढ़ती जा रही है। लगातार मिल रहे ऐसे मामलों ने शहर में खाद्य सुरक्षा विभाग की निगरानी पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। अब देखना यह होगा कि विभाग इन घटनाओं पर क्या कार्रवाई करता है ?

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours