ख़बर रफ़्तार, आगरा: उत्तर प्रदेश के आगरा में रविवार सुबह दर्दनाक हादसा हो गया। जयपुर हाईवे पर पुलिस की कार खड़े ट्रक में जा घुसी। इसमें दो लोगों की माैत हो गई और पांच घायल हो गए। बताया गया कि पुलिस टीम राजस्थान से दबिश देकर लाैट रही थी।
आगरा के फतेहपुरसीकरी क्षेत्र में रविवार सुबह पुलिस की कार हादसे का शिकार हो गई। जयपुर हाईवे पर कार खड़े ट्रक में जा घुसी। हादसे में एक पुलिसकर्मी समेत दो लोगों की माैत हो गई। पांच लोग घायल हैं।
आगरा के थाना निबोहरा में दर्ज एक गुमशुदगी के मामले में पुलिस टीम सूरतगढ़, राजस्थान में दबिश देने गई थी। रविवार सुबह पांच बजे करीब टीम वापस लाैट रही थी। फतेहपुर सीकरी क्षेत्र में जयपुर हाईवे स्थित रिलायंस पेट्रोल पंप के पास कार खड़े ट्रक में जा घुसी। हादसे से चीखपुकार मच गई। सूचना पर स्थानीय पुलिस पहुंच गई।
घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा। हादसे में निबोहरा थाने में तैनात हेड कांस्टेबल गौरव प्रताप सिंह एवं कार चालक देव पुत्र मंगल सिंह की मौके पर ही माैत हो गई। उपनिरीक्षक गौरव कुमार सहित पांच लोग घायल हो गए।
+ There are no comments
Add yours