ख़बर रफ़्तार, एटा: दिवाली पर एटा में बड़ी घटना हुई। आतिशबाजी के गोदाम में आग लग गई। धमाके से चार दुकानें धराशायी हो गईं। एक घायल को अस्पताल पहुंचाया गया। कई लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका जताई गई है।
एटा के बागवाला चौराहे के पास पटाखा गोदाम में रविवार को तेज धमाका हो गया। इससे चार दुकानें धराशायी हो गईं। एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। चार लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका जताई गई है। माैके पर राहत बचाव कार्य जारी है। दमकल की टीमें लपटों पर काबू पाने में जुटी हैं।
बागवाला चौराहे से आसपुर की ओर जाने वाले मार्ग पर पटाखा गोदाम बना हुआ था। इसमें रविवार को तेज धमाके की आवाज सुनाई दी। धमाके से गोदाम की चार दुकानें धराशायी हो गईं। माैके पर अफरातफरी मच गई। सूचना पर पुलिस पहुंच गई। दमकल की दो गाड़ियां माैके पर लपटों पर काबू पाने में जुटी हैं।
बताया गया है कि गोदाम कंसुरी निवासी रहीस खान का था। इस गोदाम में पूर्व में ऐसा ही हादसा हो चुका था, जिसमें पांच लोगों की जान चली गई थी।
+ There are no comments
Add yours