पिथौरागढ़ः पुलिस द्वारा नशा तस्करी के खिलाफ चलाए अभियान में 10 लाख से अधिक की स्मैक व नकदी समेत आरोपी गिरफ्तार

खबरे शेयर करे -

ख़बर रफ़्तार, पिथौरागढ़ः उत्तराखंड में पिथौरागढ़ पुलिस द्वारा नशा तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में एक बड़ी सफलता प्राप्त हुई है। पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़, रेखा यादव के निर्देशन में एसओजी व कोतवाली पिथौरागढ़ की टीम ने कुछ दिन पूर्व एक व्यक्ति से पैसों से भरा बैग झपटकर भागने वाले एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है तथा एक अभियुक्त की तलाश जारी है । इस दौरान पुलिस ने अभियुक्त से कुल 33.66 ग्राम हेरोइन व 21600 रुपये भी बरामद किए हैं।

दरअसल, बीती 5 फरवरी को चूड़ामणि जोशी निवासी खड़कोट द्वारा कोतवाली पिथौरागढ़ में तहरीर दी थी कि वह एसबीआई बैंक से अपनी पैंशन निकालकर अपने घर जा रहे थे । इस दौरान खड़कोट नौले के पास एक व्यक्ति उनका थैला छीनकर भाग गया। जिसमें उनकी पैंशन का पैसा व अन्य दस्तावेज थे। तहरीर के आधार पर कोतवाली पिथौरागढ़ में धारा 304(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया । पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़ रेखा यादव के आदेशानुसार में सीओ गोविन्द बल्लभ जोशी के पर्यवेक्षण में उक्त घटना का खुलासा करने हेतु प्रभारी निरीक्षक कोतवाली पिथौरागढ़  ललित मोहन जोशी व एसओजी प्रभारी मनोज पांडेय के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की गई। पुलिस टीम द्वारा कई सीसीटीवी खंगाले गए तथा मामले की गहनता से जांच की गई।

कोतवाली पिथौरागढ़ पुलिस व एसओजी टीम की कड़ी मेहनत व सतर्कता से अभियुक्त मुजम्मिल अंसारी पुत्र वसीम अंसारी निवासी कृष्णापुरी पिथौरागढ़, उम्र 21 वर्ष को विगत रात्रि में थरकोट- जाख के बीच में गिरफ्तार किया गया। उक्त मुकदमे में धारा 317(2) की बढ़ोतरी की गई। छीना झपटी के मामले में एक अन्य व्यक्ति नीरज सार्की का नाम भी प्रकाश में आया है, जिसकी तलाश जारी है । अभियुक्त की तलाशी में कुल 33.66 ग्राम हेरोइन (स्मैक) की बरामद हुई तथा 21600 रूपए नकद भी बरामद किए गए । जिस आधार पर अभियुक्त के विरूद्ध धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट के तहत पृथक से मामला दर्ज किया गया। पुलिस द्वारा मामले की आगे जांच जारी है, ताकि इस तस्करी के नेटवर्क का पर्दाफाश किया जा सके।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours