ख़बर रफ़्तार, चमोली: बदरीनाथ विधानसभा सीट के दूरस्थ बूथों के लिए 17 पोलिंग पार्टियां रवाना हो गई हैं. 17 पोलिंग पार्टियों को मतदान दिवस के दो दिन पूर्व 08 जुलाई को चुनाव सामग्री के साथ उनके गंतव्य के लिए रवाना किया गया. बदरीनाथ विधानसभा सीट में कुल 210 मतदेय स्थल बनाए गए हैं
17 पोलिंग पार्टियां रवाना
इसमें से 17 पोलिंग पार्टियां दो दिन पूर्व रवाना की गई हैं. 193 पोलिंग पार्टियों को मंगलवार को रवाना किया जाएगा. उप चुनाव के तहत 10 जुलाई, 2024 को बदरीनाथ विधानसभा सीट पर मतदान होना है. पोलिंग पार्टियों की रवानगी के दौरान सामान्य प्रेक्षक अनीता रामाचन्द्रन, जिला निर्वाचन अधिकारी हिमांशु खुराना, अपर जिला निर्वाचन अधिकारी अभिनव शाह, उप जिला निर्वाचन अधिकारी विवेक प्रकाश, सहायक रिटर्निंग अधिकारी आरके पांडेय एवं अन्य नोडल अधिकारी मौजूद थे.
बदरीनाथ सीट पर 5 प्रत्याशी मैदान में हैं
बदरीनाथ विधानसभा सीट होने वाले उपचुनाव के लिए 5 लोगों ने नामांकन दाखिल किया है. भारतीय जनता पार्टी यानी बीजेपी के प्रत्याशी राजेंद्र सिंह भंडारी हैं. कांग्रेस के प्रत्याशी लखपत सिंह मैदान में हैं. सैनिक समाज पार्टी से हिम्मत सिंह ने पर्चा भरा है. बच्ची राम एवं नवल किशोर ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन भरा है.
राजेंद्र भंडारी के इस्तीफे से खाली हुई सीट
बदरीनाथ विधानसभा सीट राजेंद्र सिंह भंडारी के इस्तीफा देने से खाली हुई है. राजेंद्र सिंह भंडारी 2022 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के टिकट से चुनाव जीतकर विधानसभा पहुंचे थे. 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले उन्होंने कांग्रेस पार्टी छोड़ते हुए विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दिया था. इसी कारण बदरीनाथ विधानसभा सीट पर उपचुनाव हो रहा है.
+ There are no comments
Add yours