‘ऐ दिल है मुश्किल’ में ऐश्वर्या राय की इस बात ने छुआ करण जौहर का दिल, पोस्ट कर एक्ट्रेस के लिए बोले ये बोल

खबरे शेयर करे -

ख़बर रफ़्तार, नई दिल्ली:  ऐश्वर्या राय बच्चन हिंदी सिनेमा की बेहतरीन अभिनेत्रियों की लिस्ट में शुमार हैं। पूर्व मिस वर्ल्ड का खिताब जीत चुकीं ऐश्वर्या ने सिर्फ अपने अभिनय नहीं, बल्कि अपनी खूबसूरती से भी तारीफें बटोरीं। हाल ही में, करण जौहर (Karan Johar) भी ऐश्वर्या की तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पाएं।

ऐश्वर्या राय ने करण जौहर के साथ फिल्म ‘ऐ दिल है मुश्किल’ (Ae Dil Hai Mushkil) में काम किया था। फिल्म में भले ही ऐश्वर्या का किरदार ज्यादा बड़ा नहीं था, लेकिन उन्होंने अपनी उम्दा अदाकारी से सभी का ध्यान खींच लिया था। 8 साल बाद करण ने ऐश्वर्या की तारीफ में एक पोस्ट शेयर किया है।

करण ने ऐश्वर्या को लेकर कही ये बात

हाल ही में, करण जौहर ने ऐश्वर्या राय का फिल्म ‘ऐ दिल है मुश्किल’ से एक वीडियो शेयर किया है। क्लिप में एक्ट्रेस का डायलॉग सुन निर्देशक इतने गदगद हो गए कि उन्होंने ऐश्वर्या के लिए एक प्यारा नोट लिख दिया। कैप्शन में करण ने कहा, “उनकी खूबसूरती, उनकी आंखे और जो उन्होंने कहा…।” इसके साथ करण ने ऐश्वर्या को टैग भी किया है।

ऐ दिल है मुश्किल से ऐश्वर्या का शानदार डायलॉग

वीडियो में रणबीर कपूर जब प्लेन में ऐश्वर्या राय संग चिट-चैट की बात कहते हैं, तब एक्ट्रेस ऐसा जवाब देती हैं जो सिर्फ रणबीर नहीं बल्कि ऑडियंस के दिलों को भी छू गई थी। ऐश्वर्या ने कहा था, “गुफ्तगू बेजार लोगों की आदत है, जो आंखें कह देती हैं, उनके आगे लफ्जों का दर्जा क्या।”

रणबीर और ऐश्वर्या के रोमांस से मची थी खलबली

साल 2016 में रिलीज हुई ‘ऐ दिल है मुश्किल’ का निर्देशन करण जौहर ने किया था। फिल्म में अनुष्का शर्मा, रणबीर कपूर, फवाद खान और ऐश्वर्या राय ने अहम भूमिका निभाई थी। इस फिल्म में ऐश्वर्या और रणबीर के रोमांटिक सीन्स से खूब हलचल मची थी। फिल्म में ऐश्वर्या ने 9 साल छोटे रणबीर संग रोमांस फरमाया था।

यह भी पढ़ें-लोकसभा चुनाव 2024: रुड़की पहुंचीं बसपा सुप्रीमो मायावती, जनसभा में सरकार पर जमकर बोला हमला

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours