खबर रफ़्तार, नई दिल्ली : इम्तियाज अली (Imtiaz Ali) सिनेमा के बेहतरीन निर्देशकों में गिने जाते हैं। भले ही उनकी पहली सस्पेंस थ्रिलर सोचा ना था बॉक्स ऑफिस (Box Office) पर फ्लॉप हो गई थी, लेकिन जब वी मेट (Jab We Met) के जरिए उन्होंने इंडस्ट्री पर अपनी पकड़ मजबूत की। साल 2007 में रिलीज हुई करीना कपूर (Kareena Kapoor) और शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) स्टारर फिल्म जबरदस्त हिट हुई थी।
आदित्य (शाहिद) और गीत (करीना) की जोड़ी ने पर्दे पर आग लगा दी थी। फिल्म की कहानी, डायलॉग्स और गाने… दर्शकों ने इसे खूब पसंद किया। अब फैंस को इंतजार फिल्म के सीक्वल का है। हर कोई जानना चाहता है कि आखिर इम्तियाज अली कब जब वी मेट 2 लेकर आ रहे हैं। अब निर्देशक ने इस पर चुप्पी तोड़ दी है।
बन रही है जब वी मेट 2?
इम्तियाज अली ने एक हालिया इंटरव्यू में बताया है कि वह जब वी मेट 2 बना रहे हैं या नहीं। उनका जवाब शायद लोगों को अच्छा न लगे। पिंकविला संग बातचीत में जब इम्तियाज से पूछा गया कि उनका जब वी मेट 2 और लव आज कल 3 पर क्या प्लान है। इस पर निर्देशक ने साफ कहा कि वह अभी सीक्वल लाने के मूड में नहीं हैं। बकौल इम्तियाज,
+ There are no comments
Add yours