तलाक के बाद भी Aamir Khan के स्टारडम का फायदा उठाती हैं एक्स वाइफ किरण राव, बेबाकी से किया कबूल

खबरे शेयर करे -

ख़बर रफ़्तार, नई दिल्ली : किरण राव के डायरेक्शन में बनी ‘लापता लेडीज’ हाल ही में रिलीज हुई है। फिल्म को रिव्यू भी अच्छे मिल रहे हैं। ‘लापता लेडीज’ के ठीक- ठाक बिजनेस करने की उम्मीद जताई जा रही है। इस बीच फिल्म को लेकर दिए एक इंटरव्यू में किरण राव ने आमिर खान को लेकर बात की और कबूला की वो तलाक के बाद भी उनके स्टार पावर का फायदा उठाती हैं।

किरण राव ने कहा कि वो अपने फायदे के लिए बेशर्मी के साथ आमिर खान के स्टारडम को इस्तेमाल करती हैं। यहां तक कि ‘लापता लेडीज’ के लिए भी उन्होंने आमिर खान का नाम लिया।

आमिर का इस्तेमाल करती हैं किरण

‘लापता लेडीज’ का डायरेक्शन भले किरण राव ने किया है, लेकिन पैसा आमिर खान ने लगाया है। फिल्म एक्टर के प्रोडक्शन हाउस आमिर खान फिल्म्स के बैनर तले प्रोड्यूस की गई है। किरण राव ने अपने हालिया इंटरव्यू में पूरी बेबाकी से कबूल किया फिल्म के प्रमोशन के लिए आमिर खान का इस्तेमाल किया।

बेबाकी से किरण ने किया कबूल

किरण राव ने हंसते हुए कहा, “मैं उनका पूरा इस्तेमाल करती हूं। मैं जहां भी संभव हो उनकी स्टार पावर का यूज करती हूं। मुझे लगता है, आप (आमिर खान) यहां हैं, कृपया वहां खड़े रहें और हमें तीन फोटो दे दें, क्योंकि मेरे पास एक छोटी फिल्म है और लोगों को बताने के लिए मुझे जो भी करने की जरूरत है मैं करुंगी। भैया, पहली मार्च को आ रहा है। देखिए आमिर खान ने बनाया है। इनका फिल्म है, आइए। मैं बेशर्मी से उसका (आमिर खान) इस्तेमाल करती हूं।”

किरण- आमिर की फिल्में

‘लापता लेडीज’ के पहले भी किरण राव और आमिर खान साथ में कई फिल्में कर चुके हैं। इनमें धोबी घाट का नाम भी शामिल है, जिसे किरण राव ने डायरेक्ट किया था। इसके अलावा पीपली लाइव, सीक्रेट सुपर स्टार और लाल सिंह चड्ढा समेत कई फिल्में दोनों साथ में प्रोड्यूस कर चुके हैं।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours