ख़बर रफ़्तार, किच्छा: विधायक तिलक राज बेहड़ ने अपनी विधानसभा अंतर्गत् विभिन्न गाँवो में नुक्कड़ सभाओं को सम्भोधित किया व लगभग 92 लाख के विकास कार्यो का लोकार्पण किया। इस दौरान उन्होंने जवाहर नगर और शांतिपुर क्षेत्र उनकी प्राथमिकता पर रखते हुए विकास कार्यो तेजी से पूरा किया जा रहा है। इस दौरान विधायक तिलक राज बेहड़ ने बताया के उनके द्वारा शांतिपुरी में कराए गए निर्माण को राज्य वित्त के द्वारा मंजूर कराया गया था, तथा आने वाले समय में ऐसी अनेकों सड़के विभिन्न -विभिन्न योजनाओं से स्वीकृत करायी जाएँगी।
इस दौरान चन्दन नगर और मोहन बोरिंग में उन्होने कहा कि यहाँ के निवासियों ने अवगत कराया था कि इन दोनों क्षेत्रों में सार्वजानिक कार्यक्रम करने हेतु कोई स्थान नहीं है जहाँ वार्डवासी कोई कार्यक्रम कर सके उनकी मांगो पर ही दोनों स्थानों पर जनमिलन केंद्र बनाये जाने परविधायक बेहड़ का आभार प्रकट किया। इस मौके पर विधायक निधि से निर्मित कराये 2 विकास कार्यो तथा राज्य वित्त से निर्मित करायी गयी 2 सड़कों का लोकार्पण व शिलान्यास करते हुए बताया की इन विकास कार्यों की कुल लागत 92.07 लाख है,
इसके तहत ग्राम शान्तिपुरी न०-02 में राज्य वित्त से निर्मित, शान्तिपुरी न०-03 में 521 मीटर सड़क मार्ग का शिलान्यास लागत 29.83 लाख, ग्राम जवाहरनगर में राज्य वित्त द्वारा निर्मित चन्द्रबल्लभ नैनवाल के घर से बद्रीदत्त भट्ट के घर तक 700 मीटर सड़क निर्माण कार्य का उद्घाटन लागत 52.24 लाख, वार्ड न०-01 मोहन बोरिंग किच्छा में सार्वजानिक हाल का निर्माण कार्य 5 लाख, वार्ड न०-01 चन्दन नगर किच्छा में सार्वजानिक हाल का निर्माण कार्य 5 लाख,कार्यों के उद्घाटन व शिलान्यास फीता काटकर किया। इस दौरान भारी तादात में क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।
इससे पूर्व समस्त क्षेत्रवासियों ने विधायक तिलक राज बेहड़ का फूल मालाओं से लादकर स्वागत किया तथा विधायक बेहड़ का विकास कार्य कराये जाने हेतु धन्यवाद किया।
इस दौरान ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष गुड्डू तिवारी, कांग्रेस नगर अध्यक्ष बबलू चौधरी, गणेश उपाध्याय, विनोद कोरंगा, चन्दन पाण्डेय, बिशन सिंह कोरंगा, प्रेम आर्या, राजेन्द्र शर्मा, कैलाश जोशी, गोबिंद प्रसाद मिश्रा, वीरेंद्र कोरंगा, नैन सिंह, महिपाल, ललित बिष्ट, देवेन्द्र कोरंगा, दिगंबर प्रसाद जोशी, श्री नाथ जोशी, डॉ बी डी जोशी, हेम सिंह नेगी, संजय सिंह पटवाल, ललित कांडपाल, हरीश पाठक, कुंदन थे।
+ There are no comments
Add yours