ख़बर रफ़्तार, देहरादून: एसटीपी प्लांट ऋषिकेश विस्थापित क्षेत्र में एक मगरमच्छ रेस्क्यू गड्ढे में गिर गया। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और मगरमच्छ का रेस्क्यू किया।
ये भी पढ़ें…देहरादून: प्रसव के बाद 48 घंटे तक अस्पताल में भर्ती रहने पर महिला को मिलेंगा ये लाभ, पढ़ें ये जरूरी निर्देश
मगरमच्छ की लंबाई लगभग साढ़े चार-पांच फीट बताई जा रही है। सूचना मिलते ही वन क्षेत्राधिकार गंभीर सिंह धामंदा ने तुरंत अपनी रेस्क्यू टीम को मौके पर भेज मगरमच्छ को गड्ढे से बाहर निकलवाया। टीम में रेस्क्यू कर्मी कमल सिंह राजपूत मनोज कुमार डिप्टी रेंजर सी पी भट्ट वन दरोगा स्वंबरदत्त कंडवाल आरक्षी ईश्वर सिंह मौजूद थे।

+ There are no comments
Add yours