रहें तैयार, एसएससी JE समेत इन भर्ती के लिए Feb में जारी करेगा नोटिफिकेशन, जानें एग्जाम मंथ

खबरे शेयर करे -

ख़बर रफ़्तार, नई दिल्ली:  कर्मचारी चयन आयोग ( एसएससी ) की ओर से अगले साल 2024 में होने वाली विभिन्न भर्ती परीक्षाओं को लेकर एग्जाम कैलेंडर शेयर कर दिया गया है। इसके तहत, वर्ष 2024 में तीन बड़ी भर्ती परीक्षाओं के लिए नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा, जिसमें जेई, एसआई इन दिल्ली पुलिस एंड सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स एग्जामिनेशन 2024 और सेलेक्शन पोस्ट फेज-12 की वैकेंसी शामिल है।

अब ऐसे में, जो भी कैंडिडेट्स इन भर्ती परीक्षाओं के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उन्हें सलाह दी जाती है कि वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इससे जुड़ा नोटिफिकेशन चेक कर लें। इसके साथ-साथ ही इन भर्ती परीक्षाओं के लिए तैयारियां अभी से शुरू कर दें, जिससे उन्हें परीक्षा के दौरान सहूलियत हो सके।

SSC Exam Calendar 2024: अप्रैल, मई और जून में होंगी परीक्षाएं

जारी सूचना के अनुसार, सेलेक्शन पोस्ट फेज-12 के लिए आधिकारिक सूचना 1 फरवरी, 2024 को जारी की जाएगी। इसके बाद आवेदन की प्रक्रिया शुरू होगी, जो कि 28 फरवरी, 2024 तक चलेगी। अप्रैल-मई में परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। इसी तरह एसआई इन दिल्ली पुलिस एंड सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स एग्जामिनेशन 2024 टियर 1 के लिए भी नोटिफिकेशन 15 फरवरी, 2023 को जारी किया जाएगा। आवेदन की प्रक्रिया 14 मार्च, 2023 तक चलेगी। मई- जून के महीने में परीक्षा कंडक्ट कराई जाएगी। इसके अलावा, जूनियर इंजीनियर (सिविल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल)भर्ती परीक्षा 2024 का नोटिफिकेशन फरवरी के अंत 2024 को जारी होगा। आवेदन प्रक्रिया मार्च के अंतिम सप्ताह तक चलेगी। वहीं, परीक्षा का आयोजन मई-जून 2024 में होगा।

SSC Exam Calendar 2024: CGL, Steno और जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर का नोटिफिकेशन इस दिन होगा जारी

आयोग की ओर से जारी सूचना के अनुसार, सीजीएल 2024 का नोटिफिकेशन 11 जून 2024 को आएगा। सितंबर अक्टूबर 2024 में परीक्षा होगी। इसके साथ ही, स्टेनो ग्रेड सी डी भर्ती परीक्षा 2024 का नोटिफिकेशन 16 जुलाई 2024 को आएगा। एग्जाम अक्टूबर नवंबर 2024 में कराया जाएगा। जेएचटी, जूनियर ट्रांसलेटर एवं सीनियर हिंदी ट्रांसलेटर परीक्षा 2024 का नोटिफिकेशन 23 जुलाई 2024 को जारी होगा। अक्टूबर नवंबर 2024 में परीक्षा होगी।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours