नई दिल्ली। केंद्रीय जांच ब्यूरो ने आबकारी घोटाले में दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया सिसोदिया व आईएएस अधिकारी ए गोपीकृष्ण के घरों समेत 31 जगहों पर छापे मारे। इनमें कई कारोबारी संस्थान व गोपीकृष्ण के दो सहयोगी अफसरों के ठिकाने भी शामिल हैं ।
उपराज्यपाल विनय सक्सेना की सिफारिश पर ब्यूरो ने इस घोटाले में 17 अगस्त को सिसोदिया समेत 15 लोगों को पर नामजद प्राथमिकी दर्ज की थी। दिल्ली के अलावा 7 राज्यों में लखनऊ गुरुग्राम, मुंबई, चंडीगढ़, हैदराबाद और बेंगलुरु में भी छापे मारे गए। सिसोदिया पर राजकोष को नुकसान बचाने व शराब कारोबारियों को अनुचित लाभ देने के आरोप है। सीबीआई की टीम ने शुक्रवार सुबह सभी ठिकानों पर छापा मारा, जो देर शाम तक चला। हालांकि अफसरों ने बरामद सामग्री की जानकारी नहीं दी है। छापे की जद में आए दिल्ली के पूर्व आबकारी आयुक्त गोपीकृष्ण 2012 बैच के हैं आईएएस अफसर हैं ।दिल्ली के मुख्य सचिव की रिपोर्ट के आधार पर उपराज्यपाल ने दिल्ली की 2 021 -22 की आबकारी नीति में गड़बड़ियों के आरोप लगाते हुए नामजद अफसरों समेत 11 को निलंबित कर दिया था । आरोप है कि 2017-18 से 2021-22 के बीच राजस्व में 567.98 करोड़ की कमी आई।
+ There are no comments
Add yours