
ख़बर रफ़्तार, गरमपानी : जंगलों की आग से लगातार खतरा बढ़ता ही जा रहा है। बेतालघाट ब्लॉक के पल्लाढाना गांव से सटे जंगल से धधकी आग सिंमोली के जंगल को पार करती हुई लोहाली- छियोडी धूरा मोटर मार्ग तक पहुंच गई। आग की लपटें विकराल होने से जीआइसी लोहाली से घर लौट रहे नौनिहाल रास्ते में फंस गए।
जंगलों की आग से लगातार खतरा बढ़ता ही जा रहा है। वन संपदा को राख करने के साथ ही आग अब आबादी क्षेत्र को भी रुख करने लगी है। मोटर मार्गों से सटी पहाड़ियों पर आग लगने से लगातार पत्थर गिरने से जोखिम बढ़ गया है।
बेतालघाट ब्लॉक के पल्लाढाना गांव से सटे जंगल से धधकी आग ने विद्यालय से घर लौट रहे नौनिहालों तक का रास्ता रोक लिया। गनीमत रही की अनहोनी टल गई। लपटें सिमोली के जंगल को राख करने के बाद लोहाली – छियोडी धूरा मोटर मार्ग तक पहुंच गई।
राजकीय इंटर कॉलेज लोहाली से रोजाना की तरह पैदल घर लौट रहे दस नौनिहाल भी मोटर मार्ग तक पहुंच चुकी आग की लपटों से आधे रास्ते में ही फंस गए। नौनिहालों के घर न पहुंचने पर स्वजनों की चिंता भी बढ़ गई। करीब एक घंटे तक नौनिहाल फंसे रहे। आग की लपटों के शांत होने के बाद बामुश्किल बच्चे सकुशल घर पहुंच पाए।
आम के बगीचे तक पहुंची आग
पल्लाढाना क्षेत्र में आग स्थानीय किसान के आम के बगीचे तक भी पहुंच गई। गनीमत रही कि ग्रामीणों ने समय रहते आग पर काबू पा लिया। लगभग चार घंटे आग ने खूब तांडव मचाया। वन विभाग के आग पर काबू पाने कोई प्रयास न किए जाने पर लोगों ने गहरी नाराजगी जताई है।
+ There are no comments
Add yours