पेरिस में AC नहीं होने पर किस किसने मुझे कोसा’, पीएम मोदी ने भारत के ओलंपियनों से ली चुटकी

खबरे शेयर करे -

 

ख़बर रफ़्तार, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय ओलंपिक दल के लिए आयोजित समारोह में खिलाड़ियों से दिल खोलकर बात की। इस दौरान पीएम मोदी ने भी हंसी-मजाक करते हुए एसी की बात छेड़ दी। पीएम ने कहा कि एसी न होने पर किस-किसने पहले हल्ला मचाया था। इस पर सभी एथलीट अपनी हंसी नहीं रोक सके।

दरअसल, पेरिस ओलंपिक के दौरान गर्मी बहुत ज्यादा थी। पर्यावरण अनुकूल न होने के कारण खिलाड़ियों के कमरों में एसी नहीं थे, जिससे भारतीय खेल मंत्रालय को यह सूचना दी गई। आनन-फानन में वहां 40 एसी का बंदोबस्त करना पड़ा। पीएम ने भी अपनी बातचीत के दौरान इसका जिक्र किया। पीएम मोदी ने कहा कि सूचना मिली तो तुरंत एसी लगवाया गया।

हरमनप्रीत सिंह ने किया मजेदार खुलासा

वहीं, भारतीय हॉकी टीम के कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने ब्रिटेन के खिलाफ मैच को लेकर एक मजेदार खुलासा किया। प्रधानमंत्री मोदी ने हरमनप्रीत सिंह से पूछा कि ब्रिटेन के खिलाफ शुरू में ही एक खिलाड़ी को रेड कार्ड मिलने जाने के बाद आप दस खिलाड़ियों के साथ खेल रहे थे तो क्या हौसला टूटा था। इस पर सरपंच साहब ने कहा कि यह कोचिंग स्टाफ ने हर परिस्थिति के लिये हमें तैयार किया था।

‘हम हर परिस्थिति के लिए तैयार थे

हरमनप्रीत सिंह ने कहा, काफी कठिन था क्योंकि पहले ही क्वार्टर में हमारे खिलाड़ी (अमित रोहिदास) को रेडकार्ड मिल गया था, लेकिन हमारे कोचिंग स्टाफ ने हर परिस्थिति के लिए हमें तैयार किया था। सारी टीम का जोश और बढ गया क्योंकि ब्रिटेन को हर हालत में हराना था। ऐसा ओलंपिक के इतिहास में कभी नहीं हुआ (दस खिलाड़ियों के साथ 42 मिनट खेलकर जीतना)। इसके अलावा हमने 52 साल बाद बड़े टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलिया को हराया जो बहुत बड़ी बात थी।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours