एसएससी जीडी कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र कब होंगे जारी, यहां जानें

खबरे शेयर करे -

ख़बर रफ़्तार, नई दिल्ली:  एसएससी जीडी कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा करने वाले उम्मीदवारों के लिए अहम सूचना है। फरवरी-मार्च में प्रस्तावित इस परीक्षा के लिए कर्मचारी चयन आयोग की ओर से जल्द ही प्रवेश पत्र जारी किए जाएंगे। एसएससी की ओर से फिलहाल एडमिट कार्ड के संबंध में कोई तारीख तो जारी नहीं की गई है लेकिन संभावना है कि हॉल टिकट फरवरी के पहले सप्ताह में रिलीज हो सकते हैं। सटीक डेट की जांच करने के लिए कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट https://ssc.nic.in पर विजिट करते रहें, जिससे उन्हें ताजा अपडेट मिल सके।

 ये हैं परीक्षा की तारीखें

एसएससी जीडी कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा का आयोजन 20, 21, 22, 23, 24, 26, 27, 28, 29 फरवरी और 1, 5, 6, 7, 11, 12 मार्च, 2024 को होगा।
एसएससी जीडी कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए फॉलो करें ये स्टेप्स 

एसएससी जीडी कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाना होगा। इसके बाद, होमपेपर दिख रहे प्रवेश पत्र के लिंक पर क्लिक करना होगा। अब उम्मीदवारों को पूछी गई जरूरी डिटेल्स एंटर करनी होगी। इसके बाद हॉल टिकट आपकी स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा।

31 दिसंबर तक चली थी आवेदन प्रक्रिया

कर्मचारी चयन आयोग की ओर से जारी सूचना के अनुसार, इस वैकेंसी के माध्यम से बीएसएफ, सीआईएसएफ, सीआरपीएफ, एसएसबी, आईटीबीपी में जनरल ड्यूटी कॉन्स्टेबल के पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। वहीं, इस भर्ती परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 24 नवंबर, 2024 को शुरू हुई थी और 31 दिसंबर, 2023 को समाप्त हुई थी। वहीं, अब परीक्षा का आयोजन फरवरी- मार्च में होना है। ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा।

यह भी पढ़ें: एनिमल की ओटीटी रिलीज का रास्ता हुआ साफ, विवादों के बाद फाइनली इस दिन होगी स्ट्रीम

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours