ख़बर रफ़्तार, रुद्रपुर: ट्रांजिट कैंप में घर बाहर गाली गलौज करने से रोकने पर दबंगों ने एक व्यक्ति सहित आधा दर्जन लोगों की जमकर पिटाई कर दी. सूचना के बाद जब पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं हुई तो उन्होंने उच्चाधिकारियों का दरवाजा खटखटाया. एसपी सिटी मनोज कत्याल ने मामले की जांच के बाद कार्रवाई की बात कही है. घटना का एक सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है.
शिकायती पत्र में पीड़ित बुद्धसेन ने बताया वह राजा कॉलोनी ट्रांजिट कैंप का रहने वाला है और उसके घर के बाहर कुछ लोग गाली गलौज कर रहे थे. वह घर से बाहर निकाला और उसने उनको गाली देने से मना किया तो उन्होंने हाथापाई शुरू कर दी. बीच बचाव में आए लोगों के साथ भी दबंगों द्वारा जमकर मारपीट की गई. इस दौरान उसके घर की महिलाओं को भी हमलावरों ने नहीं बख्शा. घटना में आधा दर्जन से अधिक लोगों के सिर पर चोटें आई हैं. एसपी सिटी मनोज कत्याल ने कहा पूरे मामले में जांच की जा रही है. जांच के बाद आरोपियों पर कार्रवाई की जाएगी. वहीं घटना की वीडियो भी सामने आया है. जिसमें आरोपियों के द्वारा जमकर मारपीट की जा रही है.