ख़बर रफ़्तार, नई दिल्ली: शास्त्री पार्क थाना आपसी विवाद और झगड़े में एक युवक ने दूसरे युवक पर चाकू और गोली से वार कर दिया। शास्त्री पार्क निवासी पीड़ित समीर अहमद उर्फ मोनू को इलाज के लिए जीटीबी अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है।
पीड़ित ने बताया कि शुक्रवार शाम वह अपने एक जानकार की दुकान पर बैठा था। तभी वहां स्कूटी पर आरोपित बिलाल, फिरोज, सलीम और साउद वहां पहुंचे। आपसी विवाद के चलते बिलाल उनसे बहस करते हुए गालीगलौज करने लगा। उन्होंने गाली देने से मना किया तो आरोपित सलीम और साउद ने चाकू निकालकर उस पर वार कर दिया।
वह पीछे हटा तो दोनों ने उसके जांघों पर वार कर दिया। इसके बाद बिलाल ने पिस्टल निकालकर गोली चला दी। गोली पैर में लगने का कारण पीड़ित वहीं गिर गया। इलाके में भीड़ जमा होने लगी तो आरोपित मौके से फरार हो गए। मौके पर पहुंची ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया। पुलिस आरोपितों की तलाश कर रही है।
+ There are no comments
Add yours