14 C
London
Saturday, July 27, 2024
spot_img

यूपी की ‘लेडी सिंघम’ कही जाने वाली आईएएस अधिकारी का तबादला, योगी सरकार ने जारी किया आदेश

ख़बर रफ़्तार, लखनऊ:  उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने शनिवार को दो आईएएस अधिकारियों के तबादले का आदेश जारी किया है। इसमें पहला नाम आईएएस अनुराग यादव का है तो वहीं दूसरा नाम आईएएस बी. चंद्रकला का शामिल है। आईएएस अनुराग को उत्तर प्रदेश नियोजन विभाग का सचिव बनाया गया है। वहीं आईएएस बी. चंद्रकला को महिला कल्याण विभाग का सचिव बनाया गया है।

कौन है आईएएस बी. चंद्रकला

बी. चंद्रकला 2008 बैच की आईएएस अधिकारी हैं। वे 2012 से लेकर 2017 तक उत्तर प्रदेश के 5 जिलों (हमीरपुर, मथुरा, बुलंदशहर, बिजनौर और मेरठ ) की डीएम रह चुकी हैं। आईएएस बी. चंद्रकला अपने विवादित बयानों को लेकर चर्चा में रह चुकी है। उनके बयानों से लोग उन्हें लेडी सिंघम कहने लगे थे।

फोटो खिंचवाने पर भिजवा दिया जेल

डीएम रहते ही आईएएस बी. चंद्रकला के बयान सुर्खियों में आए थे, जिसके बाद उन्हें लोग लेडी सिंघम के नाम जानने लगे। आईएएस अधिकारी बी. चंद्रकला 2016 में बुलंदशहर की डीएम थीं।

उस वक्त उन्होंने 18 साल के एक लड़के को इसलिए जेल भिजवा दिया था, क्योंकि उसने बिना उनसे पूछे या अनुमति लिए उनके साथ फोटो क्लिक कर ली थी। उनका ये फैसला तुरंत मीडिया की सुर्खियां बन गया था।

यह भी पढ़ें: गाली देने से किया मना तो सिर पर हुआ खून सवार, चाकू और गोलियों से किया वार

- Advertisement -spot_imgspot_img
Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here